Coronavirus India: देश में 43 लाख के करीब मरीज,24 घंटे में सबसे ज़्यादा 1,133 मौतें | वनइंडिया हिंदी

2020-09-08 230

Corona virus infection is the highest in the world, spreading rapidly in India .. The country has recorded the highest number of deaths by corona virus in the last 24 hours. As of the morning of 8 September, 1,133 patients infected with corona have died in the last 24 hours. At the same time, 75,809 new COVID-19 cases have been registered in the country in one day. With this, the total cases of corona in the country so far have been 42,80,422. With 1133 deaths, the total death toll in the country has reached 72,775.

कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में तेजी से फैल रहा है..देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से अब तक की सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज की गई है. 8 सितंबर की सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1,133 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, एक दिन में देश में 75,809 नए COVID-19 के केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के कुल मामले 42,80,422 हो चुके हैं. 1133 लोगों की मौत के साथ देश में कुल मौतों का आंकड़ा 72,775 पर पहुंच गया है.

#Coronavirus #Covid19

Videos similaires